थैलेसीमिया मुक्त भारत के लिए पुणे से शुरू हुआ संगठित अभियान

 


पुणे  : भारत को थैलेसीमिया मुक्त बनाने के लिए एक समग्र और संगठित रणनीति के साथ व्यापक अभियान की शुरुआत पुणे से की गई है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जनकल्याण समिति’ और ‘जनकल्याण रक्त केंद्र श्रृंखला’ मिलकर देशभर में कार्य करेंगे। यह अभियान थैलेसीमिया के उपचार प्रबंधन, वाहक पहचान और सामाजिक जागरूकता जैसे तीन प्रमुख स्तंभों पर आधारित रहेगा।

विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर पुणे के सेवा भवन में आयोजित कार्यशाला में इस अभियान का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संघ की केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भय्याजी जोशी, जनकल्याण समिति के अध्यक्ष डॉ. अजीत मराठे, जनकल्याण रक्त केंद्र श्रृंखला के अध्यक्ष डॉ. दिलीप वाणी तथा राज्य रक्त संक्रमण परिषद के सहायक निदेशक डॉ. महेंद्र केंद्रे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

भय्याजी जोशी ने विश्वास व्यक्त किया कि यदि सभी सामाजिक संगठन और रक्त केंद्र एकजुट होकर कार्य करें, तो थैलेसीमिया जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करना संभव है। उन्होंने कहा कि चिकित्सा जगत की चुनौतियों का समाधान सामूहिक प्रयासों से ही संभव है।

इस कार्यशाला में थैलेसीमिया के विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव रविन्द्र कुलकर्णी ने समस्या की व्यापकता को रेखांकित किया, जबकि डॉ. चिन्मय उमर जी ने बीमारी की वैज्ञानिक जानकारी दी।

थैलेसीमिया सोसायटी पुणे की अध्यक्ष डॉ. नीता मुंशी और राज्य रक्त संक्रमण परिषद के सहायक निदेशक डॉ. महेंद्र केंद्रे ने बीमारी की रोकथाम और इलाज से संबंधित उपायों पर प्रकाश डाला।

थैलेसीमिया मरीजों के प्रबंधन, समय पर जांच और समाज में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न विशेषज्ञों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। इनमें डॉ. मंजूषा कुलकर्णी, डॉ. लिज़ा बलसारा, डॉ. अतुल कुलकर्णी, डॉ. अमर सतपुते और डॉ. प्रदीप पराडकर शामिल थे।

इस कार्यशाला में महाराष्ट्र राज्य के 18 जिलों से आए 24 सामाजिक संगठनों और 15 रक्त केंद्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस अवसर पर थैलेसीमिया के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले संगठनों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशुतोष काले ने किया। सभी प्रतिनिधियों ने थैलेसीमिया मुक्त भारत की दिशा में संगठित रूप से कार्य करने का संकल्प लिया।

एक टिप्पणी भेजें (0)
और नया पुराने